शव देने में विलंब पर अस्पताल निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


हल्द्वानी, 07 जनवरी (हि.स.)।अल्मोड़ा से रेफर होकर हल्द्वानी आए एक महिला मरीज की मौत के बाद शव देने में कथित देरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने चंदन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतका के पति नंदन बिरौड़िया की तहरीर पर की गई।

नंदन ने शिकायत में बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी सीमा लंबे समय से बीमार थीं। उनका इलाज पहले सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में चल रहा था, जहां से 3 जनवरी को उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। इसके बाद वह पत्नी को भोटियापड़ाव स्थित चंदन अस्पताल लेकर पहुंचे।

नंदन के आरोप के अनुसार, अस्पताल में प्रवेश के समय 50 हजार रुपये नकद वसूले गए और बाद में करीब 7 हजार रुपये अतिरिक्त जांच शुल्क लिए गए। शाम लगभग 6:30 बजे उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था, इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

शव सौंपने से पहले अस्पताल ने 30 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की, जिसके बाद हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। रात करीब 11 बजे महिला का शव परिजनों को सौंपा गया।

कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेडिकल डायरेक्टर परवेज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story