गुमखाल-पौड़ी सड़क को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now


देहरादून, 11 जनवरी (हि.स.)। पौड़ी जनपद के तहत गुमखाल-पौड़ी सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड की जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि गुमखाल से पौड़ी तक प्रस्तावित सड़क परियोजना को केंद ्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से राज्य को सड़क विकास के लिए पर्याप्त धनराशि और कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बैठक में इन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की हुई। इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों से दूरस्थ क्षेत्रों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, आवागमन सुगम होगा और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। उन्होंने इसे उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्हाेंने बताया कि करीब 60 किलाेमीटर की यह सड़क जल्द अस्तित्व में आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story