जीएसटी स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर से मिला व्यापारी प्रतिनिधि मंडल, बोले- उत्पीड़न से व्यापारियों में रोष

जीएसटी स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर से मिला व्यापारी प्रतिनिधि मंडल, बोले- उत्पीड़न से व्यापारियों में रोष
WhatsApp Channel Join Now
जीएसटी स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर से मिला व्यापारी प्रतिनिधि मंडल, बोले- उत्पीड़न से व्यापारियों में रोष


देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी के स्टेट ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्वाइंट कमिश्नर सोलंकी को बताया कि माल की डिलीवरी के समय बिल होने के बावजूद गाड़ियों को निकटतम जीएसटी चौकी ले जाकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे व्यापारी में रोष है।

डिस्ट्रीब्यूटर्स अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी विभाग और व्यापारी एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं, जिनका आपस में तालमेल होना आवश्यक है। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि जीएसटी का रुख व्यापारियों के प्रति सकारात्मक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी व्यापारी सही काम कर रहे हैं उनका किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा।

ज्वाइंट कमिश्नर सोलंकी ने बताया कि गाड़ी की चेकिंग होना एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि व्यापारियों को माल सप्लाई के समय असुविधा नहीं होने दी जाएगी। वे व्यक्तिगत संज्ञान लेकर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक संजीव अग्रवाल, महामंत्री कमलजीत शर्मा, उप प्रधान विवेक सिंघल, वरिष्ठ उप मंत्री अजय मित्तल, उपाध्यक्ष अनिल भोला, अनिल अग्रवाल, कानूनी सलाहकार क्षितिज अग्रवाल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story