दिगालीचौड़ में गांव तक पहुंचा शासन, एक दिन में 743 ग्रामीणों को मिला सीधा लाभ
चंपावत, 09 जनवरी (हि.स.)। दिगालीचौड़ के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिक शिविर नहीं रहा, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का मंच बन गया। बहुद्देशीय जनसेवा शिविर के माध्यम से 743 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ मिला।
शिविर में उस समय मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम नाकोट खोलिया निवासी 38 वर्षीय शेखर चंद खोलिया की गंभीर स्वास्थ्य समस्या जिलाधिकारी मनीष कुमार के संज्ञान में आई। जयपुर में फैक्ट्री हादसे के बाद पिछले 16 महीनों से बिस्तर पर पड़े शेखर चंद के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान स्वयं उनके घर पहुंचे। चिकित्सीय परीक्षण के बाद जिला अस्पताल में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
ग्राम भनार बोरा निवासी दिव्यांग उमेद सिंह सामंत को आर्थिक सहायता, दिव्यांग प्रमाण पत्र और वात्सल्य योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम भिंडातिवारी की दृष्टिबाधित माता देवी और उनकी पुत्री हिमानी के लिए पशुपालन को आजीविका का साधन बनाने की पहल की गई। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को तत्काल पशु उपलब्ध कराने और रीप योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के निर्देश दिए।
शिविर में 53 वर्षीय गणेश दत्त को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ा। सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी कर दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा कुल 104 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का तत्काल निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य, आयुष, कृषि, पशुपालन, राजस्व, समाज कल्याण, श्रम, खाद्य पूर्ति, बैंकिंग और पंचायती राज सहित कई विभागों ने एक ही मंच से सेवाएं दीं। आधार संशोधन, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, यूसीसी पंजीकरण, केवाईसी, जांच और प्रमाण पत्र सेवाएं मौके पर उपलब्ध रहीं।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 21 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के सामूहिक बालिका जन्मोत्सव और विद्यार्थियों की जागरूकता प्रदर्शनी ने शिविर को सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, सुभाष बगोली, सतीश पांडे, उपजिलाधिकारी नीतू डांगर, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी कविंद्र रावत सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

