गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। गिरोह बनाकर स्मेक की तस्करी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गैंग लीडर सागर उर्फ गबरू को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एसएसपी द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश के क्रम में सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर नशे की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया। गई।
थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि इस मामले मे कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अंशुल पुत्र जसवीर निवासी बझेडी थाना ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र श्रवण निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार एवं राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को डेंसो चौक सिडकुल से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

