नौकरी लगवाने के नाम पर छह लोगों से ठगे 34 लाख, युवती सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
नौकरी लगवाने के नाम पर छह लोगों से ठगे 34 लाख, युवती सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। नौकरी लगवाने के नाम पर छह से अधिक लोगों से करीब 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार लोगों ने एक सिपाही के परिचित होने के नाते विश्वास किया था। अब सिपाही ने युवती समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मंगलौर क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी नितिन कुमार ने कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। उसके दोस्त अमित सैनी के माध्यम से वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात विनय सैनी निवासी इस्माइलपुर, सुल्तानपुर, लक्सर से हुई थी। विनय सैनी से उसका लेन-देन चलता था। विनय सैनी के साथ में विनीका सैनी महिला भी अक्सर रहती थी। विनय ने बताया था कि विनीका सैनी उसकी मंगेतर है और रुड़की में उसका प्लेसमेंट सेंटर है। वह बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करती है। इनका विश्वास होने पर नितिन ने अपने परिचित और रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के लिए इनसे मिलवाया। शिकायत के अनुसार विनय और विनीका ने संजय शर्मा व हिमांशु शर्मा उर्फ सागर निवासी 85 इंदिरा गांधी मार्ग निरंजनपुर देहरादून से पांच लाख रुपये, संदीप कुमार से 8.46 लाख रुपये, पारुल निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून से नौ लाख रुपये, नंदनी शर्मा से नौ लाख रुपये, प्रदीप कुमार निवासी मनोहरा तीतरों सहारनपुर उत्तर प्रदेश से दो लाख रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर रकम लिए थे। आरोप है कि इन्होंने इन लोगों को आइआइटी रुड़की में बुलवाया और इनका इंटरव्यू लिया। इन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी दिए गए। बाद में इनके फ़र्ज़ी होंने का पता चला। जब रकम वापस करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगे। पुलिस ने सिपाही नितिन की तहरीर पर दाेनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story