लक्सर गोली कांड के दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
लक्सर गोली कांड के दो आरोपित गिरफ्तार


लक्सर गोली कांड के दो आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। जनपद हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर पेशी की लिए ले जाए जा रहे विनय त्यागी पर बुधवार को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे पेशेवर अपराधी हैं। पुलिस ने पकड़े ग5 आरोपित सन्नी यादव और अजय ब से पूछताछ कर रही है। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले का शीघ्र खुलासा करेगी। दूसरी ओर इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निलंबित करने के आदेश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story