(बजट सत्र) उत्तराखंड सरकार ने पेश किया 77 हजार करोड़ का बजट



भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 15 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया।

बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य की अनुमानित आय 76,592.54 करोड़ रहने की उम्मीद है। इसमें 57,057.26 करोड़ राजस्व प्राप्ति और 19,535.28 करोड़ पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि केंद्रीय कर से उत्तराखंड को राज्यांश के रूप में 31,402.48 करोड़ रुपये मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story