(संशाेधित) धामी सरकार किसान आत्महत्या पर सख्त, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
(संशाेधित) धामी सरकार किसान आत्महत्या पर सख्त, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट


देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान के हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने और पीड़ित परिवार काे हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

साेमवार काे मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story