परिवार रजिस्टरों की जांच प्रदेश की डेमोग्राफिक पहचान बनाए रखने में अहम: महेंद्र भट्ट

WhatsApp Channel Join Now
परिवार रजिस्टरों की जांच प्रदेश की डेमोग्राफिक पहचान बनाए रखने में अहम: महेंद्र भट्ट


देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने परिवार रजिस्टर अभिलेखों की जांच के लिए सरकारी निर्णय का स्वागत करते हुए इसे प्रदेश की डेमोग्राफी, पहचान और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। पार्टी ने उम्मीद जताई कि इस प्रक्रिया के बाद देवभूमि में कोई भी घुसपैठिया या जिहादी मानसिकता वाला व्यक्ति परिवार का हिस्सा नहीं रह पाएगा।

अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह निर्णय देवभूमि की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर राज्य का निवासी बनने संबंधी शिकायतें सामने आ रही थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए सरकार ने परिवार रजिस्टरों की जांच का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि जांच का दायरा वर्ष 2003 से तय किया गया है, जिससे राज्य निर्माण के बाद सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी कर नाम दर्ज कराने वालों की पहचान संभव होगी। प्रदेश की डेमोग्राफी, पहचान और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अवैध रूप से दर्ज नामों को हटाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के संसाधनों, योजनाओं और व्यवस्थाओं का लाभ प्राथमिकता से स्थानीय लोगों को मिले, यही सरकार और संगठन की मंशा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story