एनएसएस विशेष शिविर में चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी
हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार 14 जनवरी को उत्साह के वातावरण में हुआ। समापन समारोह में ग्राम प्रधान श्री अमरपाल सैनी, केवीएम पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष दीपक सैनी एवं केवीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामकुमार सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने शिविर की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह विशेष शिविर 8 जनवरी को केवीएम पब्लिक स्कूल परिसर में प्रारंभ हुआ था। शिविर में शामिल 50 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को पांच समूहकृचंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरुकृमें विभाजित किया गया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, संस्कारयुक्त उत्तराखंड, मतदान जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक, रैलियां और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चंद्रशेखर आजाद ग्रुप को ओवरऑल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ग्रुप लीडर आयुष वत्स ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवियों ने अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का वास्तविक अर्थ सीखा। उन्होंने प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह ने एनएसएस यूनिट के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि जमदग्नि पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूनिट द्वारा 42 यूनिट रक्तदान किया जाना अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य है।
ग्राम प्रधान अमरपाल सैनी ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने समाज सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने केवीएम पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष दीपक सैनी, विद्यालय स्टाफ तथा जमदग्नि पब्लिक स्कूल के सह कार्यक्रम अधिकारी ऋतिक शर्मा, सार्थक ठाकुर, सनी सिंह सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर शिविर को सफल बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

