इंजेक्शनों की खेप के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
इंजेक्शनों की खेप के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत चल रही सघन चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में नशे के कैप्सूलों की खेंप के साथ एक नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया है। रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए नदीम के पास से 174 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के अनुसार नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक नशा तस्कर को अवैध नशीले 174 ट्रामाडोल कैप्सूल्स के साथ नगला ईमरती क्षेत्र से दबोचा। आरोपित नदीम पुत्र इस्माइल निवासी नगला ईमरती थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र- 28 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story