हल्द्वानी: नशा मुक्ति केंद्र में अनियमितताएं, कार्रवाई के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी: नशा मुक्ति केंद्र में अनियमितताएं, कार्रवाई के निर्देश


हल्द्वानी, 07 जनवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के कमलावागंज स्थित साई कृपा ट्रस्ट नशा मुक्ति केंद्र का विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रशासन व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। जांच में केंद्र का नवीनीकरण न होना,साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था का अभाव पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

आज उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के आदेश से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारुल थपलियाल ने प्रशासन, चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के कमलावागंज स्थित साई कृपा ट्रस्ट नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में कई अनियमितताएं पाई गईं।

जांच में सामने आया कि संस्था का नवीनीकरण नहीं कराया गया है और इसके बावजूद केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा परिसर में साफ-सफाई की स्थिति खराब पाई गई तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था का भी अभाव था, जिससे रोगियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण दल ने नवीनीकरण के अभाव,मूलभूत सुविधाओं की कमी और मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम 2017 व राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण नियमावली 2023 के प्रावधानों के उल्लंघन के आधार पर संबंधित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story