दो साल से गैर-हाजिर चिकित्सक की सेवा समाप्त
देहरादून, 02 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, चकराता में तैनात चिकित्सक डॉ. उमंग शर्मा की सेवा समाप्त करने का अनुमोदन किया है।
डॉ. शर्मा लगभग दो वर्षों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थीं। उन्हें कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए जाने के बावजूद वह तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नियम 18(3) के अंतर्गत उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्रवाई को अंतिम रूप देकर औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया है, जिससे अनधिकृत अनुपस्थिति पर सख्त संदेश गया कि सरकारी कर्मचारियों के कर्तव्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

