डीएम ने मुनि की रेती में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरा में ठहरे बीमार व्यक्ति के त्वरित उपचार के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने मुनि की रेती में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरा में ठहरे बीमार व्यक्ति के त्वरित उपचार के दिए निर्देश


टिहरी, 01 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को मुनि की रेती क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे बीमार व्यक्ति के त्वरित उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्णानंद पार्किंग के बाहर लीक हो रही पानी की टंकी का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मुनि की रेती स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिलने पर कि रैन बसेरा में एक बीमार व्यक्ति ठहरा हुआ है, जिलाधिकारी ने तुरंत उप-जिलाधिकारी के माध्यम से चिकित्सक की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शीतकाल को देखते हुए हीटर, कंबल, चादर, स्वच्छ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हर समय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरा में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति असहाय या उपेक्षित न रहे और सभी को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इस मौके पर सीडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, ईओ मुनि की रेती अंकिता जोशी, तहसीलदार अयोध्या उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story