डीएम ने स्वच्छता व अतिक्रमण का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा स्वयं धरातल पर उतरकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा हरिद्वार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनपद में चल रही सफाई अभियान का जिलाधिकारी आज सफाई व्यवस्था व सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने भगतसिंह चौक से प्रेमनगर आश्रम चौक, आयरिश पुल, मुख्य द्वार बैरागी कैंप से मेला क्षेत्र बैरागी कैंप के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भगत सिंह चौक, बीएचईएल गेट नंबर 02 के आसपास बेहतर साफ-सफाई के साथ ही नाले की सफाई के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में उगी झाड़ियों को काटने के तथा होर्डिंग, बैनर को नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रेम नगर आश्रम के दोनों ओर लगी लगी फड़, ठेली ओर अस्थाई दुकानों को हटाने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को लगातार इस क्षेत्र की निगरानी के निर्देश दिए, जिससे कोई कोई दुबारा अतिक्रमण न करे। यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कांवड़ पटरी मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था दूरस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा फेंकता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए साथ ही गंदगी करने वालों का पांच हजार से कम का चालान न किया जाए। जिलाधिकारी ने आयरिश पुल बैरागी कैंप मुख्य गेट के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थाई दुकानों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग,नगर निगम के अधिकारियों को जेसीबी के द्वारा बैरागी कैंप के मुख्य गेट से तिराहे तक अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बैरागी कैंप में शांतिकुंज द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें वीवीआईपी का आगमन होगा, इसीलिए इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने साथ ही क्षेत्र की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने हरिद्वार सिंचाई विभाग को बैरागी कैंप क्षेत्रांतर्गत जो भी झाड़ी कटान एवं साफ सफाई की जानी ही तथा किए गए अतिक्रमण को भी हटाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार नंदन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, उप मुख्य नगर अधिकारी दीपक गोस्वामी, एसएनए नगर निगम ऋषभ उनियाल सहित हरिद्वार सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story