मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 88.84 करोड़ किए मंजूर
देहरादून, 02 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए कुल 88.84 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इससे राज्य में सड़क निर्माण,जल संवर्द्धन,प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचे के विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान फेज-1 निर्माण के लिए 65.65 करोड़ स्वीकृत किए। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में जल निकासी और बाढ़ नियंत्रण को मजबूत किया जाएगा। जनपद देहरादून में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए 4.46 करोड़ स्वीकृत किए गए।
विभिन्न जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण के लिए 15 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसमें 225 चौकियों का 30–70 प्रतिशत और 37 चौकियों का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पुनर्निर्मित किया जाएगा।
जनपद चम्पावत में सहायक नदी, धारा उपचार (कालसन-भोलेश्वर) के माध्यम से जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण के लिए 3.39 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, देहरादून जिले में निष्प्रयोज्य वाहनों के स्थान पर 03 बोलेरो वाहन क्रय करने के लिए 30 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही, जनपद चमोली के विकासखण्ड पोखरी में डिग्री कॉलेज पोखरी मोटर मार्ग का प्रथम चरण (0.5 किमी) नवनिर्माण कार्य के लिए 4.17 लाख स्वीकृत किए गए।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

