वनभोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी गोरखाली परंपरा
हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। गोरखाली महिला कल्याण समिति की ओर से बैरागी कैंप में वनभोज एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापारी नेता राजू वधावन ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
महिलाओं ने पारंपरिक गोरखाली लोकगीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गोरखा समुदाय के लोगों को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने और सकारात्मक सामाजिक चेतना विकसित करने में सहायक होते हैं।
विशिष्ट अतिथि राजू वधावन ने कहा कि आयोजन सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और सांस्कृतिक संरक्षण को मजबूत बनाते हैं।
समिति की अध्यक्ष पद्मा पाण्डेय और महामंत्री शारदा सुबेदी ने कहा कि वनभोज जैसे पर्व महिलाओं की आस्था, श्रद्धा और पारिवारिक एकता का प्रतीक हैं और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में आचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी हरिहरानन्द महाराज, महंत दिनेश दास,सुतिक्षणमुनि महाराज सहित बड़ी संख्या में गोरखाली समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

