फर्जी बैनामे से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि सौदे को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि देवेन्द्र कुमार ने एक ही कृषि भूमि को दो बार बेचकर उनके और उनके भाई के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी ने वर्ष 2010 में उक्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के बावजूद वर्ष 2011 में फर्जी बैनामा कर पीड़ित पक्ष से लाखों रुपये हड़प लिए।

सलेमपुर दादुपुर कोतवाली रानीपुर निवासी पीड़ित स्वराज सिंह ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि उन्होंने शिवदासपुर तेलीवाला निवासी दवेंद्र कुमार से 2011 में कृषि भूमि खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री करा ली थी और दाखिल खारिज भी उनके नाम हो गया था। वर्ष 2025 में कृषि ऋण लेने के लिए खतौनी निकलवाने पर इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जब उन्होंने आरोपी से पूछा तो उनके साथ गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी।

थाना स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और न्याय दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दवेंद्र कुमार निवासी शिवदासपुर तेलीवाला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story