बालिका का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। सात वर्ष की मासूम के साथ लैंगिग अपराध के आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सत्यापन न कराए जाने पर आरोपित के मकान मालिक का भी चालान काटा।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला भारतमातापुरम निवासी नाबालिग के पिता ने अपनी 07 वर्षीय नाबालिग बेटी से सूरज प्रकाश निवासी बिरौखाल पौडी गढवाल हाल निवासी कृपा कुटीर भारतमातापुरम कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार पर लैंगिग अपराध करने के आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बीते रोज मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यम से सुराग जुटाकर वांछित आरोपित को भारतमातापुरम कालोनी से धर दबोचा। इस दौरान आरोपित के बिना सत्यापन बतौर किराएदार रहने की जानकारी होने पर पुलिस टीम ने मकान मालिक का भी पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत दस हजार का चालान किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story