किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। किशोरी की बरामदगी पर मुकदमे में पोक्सो की धारा बढ़ाई गई। अदालत के आदेश पर आरोपित को जेल भेजा गया।
महिला उप निरीक्षक सीमा ने बताया कि कोतवाली मंगलौर पर एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें सुरागरसी करते हुए गठित टीम ने अपहृता को बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोतरी की गई। फरार चल रहे आरोपित गुलशान उर्फ गजनी पुत्र फरीद निवासी लंढौरा,हरिद्वार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

