उत्तराखंड एसटीएफ ने सालभर में ड्रग तस्करी में 18 इनामी सहित 54 दबाेचे

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड एसटीएफ ने सालभर में ड्रग तस्करी में 18 इनामी सहित 54 दबाेचे


उत्तराखंड एसटीएफ ने सालभर में ड्रग तस्करी में 18 इनामी सहित 54 दबाेचे


देहरादून, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2025 में संगठित अपराध, इनामी अपराधियों, ड्रग तस्करी,नकली दवाइयों और साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। इस दौरान 18 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए, 54 ड्रग तस्कर दबोचे गए और लगभग 22.86 करोड़ मूल्य की नशीली दवाइयां जब्त की गईं।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य पुलिस की पेशेवर दक्षता और अंतर-राज्यीय समन्वय का परिणाम है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी संगठित अपराध और ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान जारी रहेगा।

पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एसटीएफ ने शस्त्र अधिनियम के तहत 20 पिस्टल,2 तमंचे और 63 कारतूस बरामद किए,नकली दवा फैक्ट्रियों को सीज किया और वन्यजीव अपराध में भी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साइबर अपराध और अंतरराष्ट्रीय हथियार आपूर्ति से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा 28 प्रकरणों में नारकोटिक्स नियंत्रण के तहत नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

एसटीएफ की इस अभियान में तनिष्क शोरूम लूट,फर्जी पहचान पत्र,जुआ-कसीनो गतिविधियां और बांग्लादेशी नागरिकों के जैसी कई संवेदनशील कार्रवाई भी शामिल रही। इसके अलावा, पीआईटी एनडीपीएसके तहत 28 मामलों में शासन को रिपोर्ट भेजी गई,जिनमें से दो मामलों में कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story