नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल


नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल


हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के लक्सर पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपित में समीर पुत्र सत्तार अली निवासी गांव सेठपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक,कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने एसआई प्रियंका नेगी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया और नाबालिग को सकुशल बरामद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story