बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस ने सोमवार को परशुराम चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष कैश खुराना और उपाध्यक्ष सार्थक ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। हरिद्वार समेत पूरे प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

विकास चंद्रा और मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।

पूर्व महिला शहर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदर्शन में सोम त्यागी, मृत्युंजय पांडे, आशु भारद्वाज, दिव्यांश अग्रवाल, आशु श्रीवास्तव, लक्की महाजन, दीपक कोरी, मनोज जाटव, गौरव चौहान, बन्नी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story