धराली आपदा पीडितों को बौखनाग समिति ने दी मदद

WhatsApp Channel Join Now
धराली आपदा पीडितों को बौखनाग समिति ने दी मदद


उत्तरकाशी, 09 जनवरी (हि.स.)। धराली में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बाब बौखनाथ देव समिति ने सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लिए एक लाख की मदद की है।

समिति ने अभियान चलाकर यह धनराशि एकत्र कर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के नम चेक पेंट किया। इस नेक पहल के लिए क्षेत्र के विभिन्न बाबा बौखनाग देव समिति ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में दिया एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

यह राशि समिति द्वारा क्षेत्र के तेरह गांवों के सहयोग से एकत्र की गई। बताया गया कि बाबा बौखनाग देवता ने गर्भगृह में प्रवेश से पूर्व आपदा पीड़ितों की मदद करने का संदेश दिया था। इसी भावनात्मक अह्यान के बाद बाब बौखनाग देव समिति ने दान

राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में जुड़े लोगों ने समिति और सभी दानदाताओं की खुले दिल से प्रशंमा करते हुए उन्हें बधाई दी है। लोगों का कहना है कि आपदा की घड़ी में इस तरह का सहयोग पीड़ितों के लिए संबल का कार्य करता है। जय हो ग्रुप ने समिति का आभार जताते हुए कहा कि ये पहल क्षेत्र में मानवीय संवेदना और सामाजिक एकजुटता का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि बाबा बौखनाग देव समिति द्वारा धराली आप्दा प्रभावितों के लिए चेक दिया गया। जिसे

जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भेजा जा रहा है, ताकि राशि को नियमानुसार मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में जमा कराया जा सके।

चेक भेंट करने वालों में देवमाली संजय डिमरी, समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत, सचिव गोपाल विष्ट, संरक्षक यशवंत रावत, रमेश विष्ट, विनोद विष्ट, विनोद रावत, विजय सिंह, रमेश डोभाल, चंद्रमोहन पंवार, श्याम डोभाल, कैलारा बधानी, किशन सिंह, मनमोहन पंवार, रमेश रमोला, देवेंद्र सिंह, जयवीर राणा, फलक सिंह, गजेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story