मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ
खटीमा, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मकर संक्रांति के अवसर पर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ब्रह्मदेव मंदिर क्षेत्र स्थित लोहिया पुल के पास भगवान शिव एवं हनुमान की प्रतिमाओं का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने लाल कोठी में उत्तरायणी मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया और मेले में मौजूद लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

