मुख्यमंत्री खटीमा में किया 33.36 करोड़ की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
खटीमा, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये की लागत वाली नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें जिला विकास प्राधिकरण की 11.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सहित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। धामी ने कहा कि राज्य सरकार खटीमा के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टेशन क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाएगा और व्यापार, पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता में बालाजी मंदिर के सौंदर्यीकरण, ब्रह्मदेव मंदिर (लोहिया पुल, खटीमा) के पुनर्निर्माण, देवभूमि धर्मशाला में कक्ष व हॉल निर्माण तथा सोनूखरी–किशनपुर–बरकीडांडी–कैथुला–टुकड़ी मार्ग पर हॉटमिक्स सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने नगरपालिका खटीमा के वार्ड संख्या 7 और 8 में पेयजल नलकूप, ओवरहेड टैंक व पाइपलाइन कार्य, नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक के आवासीय एवं कार्यालय भवनों तथा ग्राम मझोला में झील से पॉलिगंज की ओर नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने खटीमा क्षेत्र में 300 हैंडपंप स्थापना, नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, हाईटेक शौचालय निर्माण और थारू इंटर कॉलेज खटीमा के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए जिले के बस अड्डे को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

