सिटी फॉरेस्ट पार्क में सुरक्षा और प्रबंधन मजबूत करने पर एमडीडीए का जोर
देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सिटी फॉरेस्ट पार्क के बेहतर प्रबंधन के अलावा पार्क के संचालन, रख-रखाव और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
साेमवार काे एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पार्क परिसर में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पार्क के सभी कर्मचारियों के लिए आई-कार्ड और बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पार्किंग क्षेत्र और पार्क के भीतर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों व माली की तैनाती, रात्रि में अतिरिक्त सुरक्षा और पार्क के अंतिम छोर पर सिक्योरिटी हट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और आपातकालीन तथा अग्निशमन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए। पार्क परिसर में आवश्यक हेल्पलाइन नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।
बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में पार्क में किसी भी प्रकार के कंक्रीट या सिविल निर्माण की अनुमति नहीं होगी, ताकि इसका प्राकृतिक स्वरूप और जैव विविधता सुरक्षित रह सके। स्टॉक रजिस्टर को व्यवस्थित और अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि एमडीडीए की यह जिम्मेदारी है कि पार्क को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण–अनुकूल बनाया जाए और सभी निर्देश समयबद्ध तरीके से लागू किए जाएं।
बैठक में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि कर्मचारियों की पहचान, उपस्थिति प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्थाओं और स्टॉक रजिस्टर को मजबूत करने के लिए सभी अनुभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और पार्क के प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

