बोड़ाहेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव बोड़ाहेड़ी में रविवार को हुई पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई,जो पथराव में बदल गई। दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली और दो लोगों को हिरासत में लिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
पथरी थाना क्षेत्र के गांव बोड़ाहेड़ी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया,जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया,जिससे गांव की सड़क पर ईंट-पत्थर बिखर गए। घटना में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के पहुंचते ही कई लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से दो आरोपितों—अब्दुल जब्बार उर्फ मानू पुत्र सुलेमान और मुसर्रत पुत्र इब्राहिम, निवासी ग्राम बोड़ाहेड़ी-को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,जिनमें गांव की सड़क ईंट-पत्थरों से पटी हुई दिखाई दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

