लंबे पैदल मार्ग को ट्रेक ऑफ द ईयर–2026 घोषित करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
लंबे पैदल मार्ग को ट्रेक ऑफ द ईयर–2026 घोषित करने की मांग


देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से रविवार को भेंट कर लंबे पैदल मार्ग को “ट्रेक ऑफ द ईयर–2026” घोषित करने की मांग की है।

मनवीर चौहान ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी के नौगांव व चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में पर्यटन मार्ग, आवास गृह और ग्रामीण सड़कों के निर्माण से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड के अंतर्गत सेममुखेम एवं सप्तसेम धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं। जगडगांव दिचली व बनकोट से इन स्थलों तक लगभग 28 किमी वाहन मार्ग एवं आगे 6 किमी पैदल मार्ग है। उन्होंने सेममुखेम से सप्तसेम तक के 6 किमी लंबे मार्ग को “ट्रेक ऑफ द ईयर–2026” घोषित करने की मांग की।

उन्होंने नौगांव विकासखण्ड के पर्यटन स्थल राजगढ़ी, मां रेणुका देवी मंदिर (सरनौल) और श्री जमदग्नि ऋषि आश्रम (थान) में पर्यटक आवास गृह के निर्माण की भी मांग रखी। इसके अतिरिक्त मसाल गांव, गंगटाड़ी, पालर-मस्सू, पौल गांव, रौतल व मुरखील में सड़क निर्माण, मसाल गांव–गंगटाड़ी मोटर मार्ग पर पुल निर्माण, पालर-मस्सू से फरी तक मोटर मार्ग तथा रौतल से मुरखील मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति का आग्रह किया गया।

मनवीर चौहान ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मांगों पर शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story