भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को जान से मारने की धमकी
-महेंद्र भट्ट ने देहरादून के एसएसपी को सौंपा शिकायत पत्र देहरादून, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को अज्ञात नंबर से लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने एसएसपी देहरादून को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि इस धमकी से उनकी राजनीतिक छवि और जीवन पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एसएसपी देहरादून को दिए गए पत्र में कहा गया है कि अज्ञात नंबर से लगातार कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग किया गया और धमकी दी गई। महेंद्र भट्ट ने कई बार समझाया कि यह भाषा गलत है, लेकिन कॉल करने वाले ने इसे जारी रखा। पत्र में यह भी कहा गया है कि किसी राजनीतिक प्रतिद्वंदी की ओर से उक्त व्यक्ति को उकसाकर यह कॉल करवाए जाने की संभावना है।पत्र में कहा गया है कि कॉल किए जाने वाले व्यक्ति ओर से किए गए मौखिक दुर्व्यवहार से ऐसा भी प्रतीत होता है कि उपरोक्त कॉल करने वाला व्यक्ति काफी उत्तेजित स्वभाव का है। जिससे मेरी राजनीतिक छवि धूमिल होने के साथ ही मेरे जीवन को खतरा भी हो सकता है। आरोपित व्यक्ति जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, वे अनुचित और भ्रामक बातें थी। ऐसा भी प्रतीत होता है कि किसी राजनीतिक प्रतिद्वंदी से उपरोक्त कॉल करने वाले व्यक्ति को उकसा कर ये कॉल करवाई गई हैं।
---
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

