त्रिवेंद्र रावत का मंगलोर में महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो

त्रिवेंद्र रावत का मंगलोर में महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
त्रिवेंद्र रावत का मंगलोर में महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो


हरिद्वार,13अप्रैल(हि. स.)। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो आज मंगलौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में निकाला।

रोड शो सुबह मंगलौर कस्बे हनुमान चौक से नाथू खेड़ी, मुंडलाना ,हरजोलीजट,हरचंदपुर,निजामपुर ,बरहमपुर ,बूढ़पुर, मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन ,खेड़ा जट , नारसन कला ,टिकोला कला, लहबोली ,मन्ना खेड़ी ,मंडावली, होते हुए लीबरहेड़ी पहुंंचा।

गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाओं ने उन्हें विजय तिलक लगाया। जबकि बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है। यही कारण है कि आज हर कोई भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बोल रहा है क्योंकि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैसाखी पर किसानों के बीच जाना सुखद अहसास, किसानों के स्वाभिमान के लिए काम किए,आगे भी करूंगा।

त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में रेहडी , ठेली, किसान, मजदूर , हर गरीब और हर वर्ग के विकास के लिए कोई ना कोई योजना लागू की। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए श्रमजीवी पेंशन योजना लागू की। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ है और उनका समाधान करने के लिए वह कार्य करेंगे । उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे। 19 तारीख को मतदान है और यह मतदान विकसित भारत के निर्माण के लिए करना है। मोदी जी का संकल्प 2047 में भारत को विश्व का सिरमौर बनाने का है । आने वाली पीढ़ी के भविष्य और विकसित भारत की मजबूत नींव रखने के लिए आप सभी को सहयोगी बनने का अवसर मिल रहा है।

रोड शो में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश पवार, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,धीर सिंह, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू,,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ,मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, जिला पंचायत सदस्य पवन सैनी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story