भाजपा का पलटवार, कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को बना रही राजनीतिक हथियार

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का पलटवार, कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को बना रही राजनीतिक हथियार


देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस और विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अंकिता हत्याकांड से न्याय दिलाना नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक लड़ाई लड़ना है।

रविवार को महेंद्र भट्ट ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक महत्वकांक्षा रखने वाले लोग अराजकता फैलाकर माहौल खराब करना चाहते हैं। धामी सरकार ने आरोपितों को सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी की और अगर विपक्ष को सजा में कोई चूक नजर आती है तो वह कोर्ट में तथ्यों के आधार पर शिकायत कर सकता है।

अध्यक्ष भट्ट ने विरोध प्रदर्शन में राजनीतिक दलों के झंडों और अखिलेश यादव के समर्थन का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जांच एजेंसियों ने वीआईपी और रिजॉर्ट मामले में स्थिति स्पष्ट कर दी है और कोर्ट में सभी तथ्य सामने आ चुके हैं। भट्ट ने दावा किया कि कांग्रेस संवेदनशील मुद्दे को हवा देकर भाजपा के बड़े नेताओं को बदनाम करने और निजी स्वार्थ के लिए जनाक्रोश उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता उनके षड्यंत्रों को नकार चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story