खाई में गिरी बाइक, पर्यटक दंपति घायल

WhatsApp Channel Join Now

रुद्रप्रयाग, 31 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन स्थल चोपता घूमने आए एक दंपति की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

एसडीआरएफ की टीम सब-इंस्पेक्टर आशीष डिमरी के नेतृत्व में चोपता क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान बनियाकुंड के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में गिरे दोनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

रेस्क्यू के बाद घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति को देखते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उन्हें ऊखीमठ अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान अंशुल कुमार निवासी बिजनौर और उनकी पत्नी शिवानी के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story