अंकिता भंडारी हत्याकांड : मंत्री का भरोसा, सरकार बिना भेदभाव कर रही दायित्वों का पालन

WhatsApp Channel Join Now
अंकिता भंडारी हत्याकांड : मंत्री का भरोसा, सरकार बिना भेदभाव कर रही दायित्वों का पालन


देहरादून, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हर प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है और बिना किसी भेदभाव के अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है।

पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार काे पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसे सरकार पूरी गंभीरता से देख रही है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद महिला अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से न्यायालय में मजबूत पैरवी की गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिल पाई है। उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया, जबकि उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़े ठोस साक्ष्य हैं, तो उन्हें प्रस्तुत किया जा सकता है। सरकार गवाहों और संबंधित व्यक्तियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी। ऑडियो क्लिप से जुड़े मामलों की सत्यता की भी जांच की जा रही है। मंत्री सुबोध उनियाल ने दोहराया कि सरकार व्यक्ति की सुरक्षा और संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर जांच के लिए तैयार है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सह प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी तथा प्रवक्ता कमलेश रमन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story