प्राधिकरण ने व्यावसायिक भवन किया सील, अवैध कॉलोनी हुई ध्वस्त
हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध व अनधिकृत निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्य नगर चौक ज्वालापुर में नर्सिंग होम के निकट एक भूखंड पर बनाए जा रहे बेसमेंट, भूतल,प्रथम तथा द्वितीय तल पर किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया। दूसरी ओर प्राधिकरण के रुड़की कार्यालय ने सलेमपुर रुड़की में पुरानी फैक्ट्री के पास विनय सैनी द्वारा 9 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका ने अनधिकृत निर्माण कर्ताओं को हिदायत दी है कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये आगे निर्माण न किया जाए,अन्यथा की स्थिति में अपराधिक कार्रवाई की जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

