अटल बिहारी वाजपेयी के विजन और विचारधारा को आगे बढ़ाएं:स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रविवार को मिस्सरपुर स्थित फार्म हाउस में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 129वें संस्करण को सुना। इस दाैरान स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विजन और विचारधारा को आगे बढ़ाएँ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रहे हैं और उत्तराखंड के विकास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
स्वामी यतीश्वरानंद ने अटल जी को दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि उन्होंने सन 2000 में उत्तराखंड को सौगात दी, औद्योगिक क्षेत्रों, हाईवे और अन्य विकास कार्यों की नींव रखी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, राज्य मंत्री सुनील सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम नेगी, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सुशील पँवार, विक्रम चौहान, राकेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, अरविंद कुमार, जिला महामंत्री संजीव चौधरी सहित कई प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

