आर्टिलरी रेजिमेंट के कैडेट्स का सम्मान समारोह आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
आर्टिलरी रेजिमेंट के कैडेट्स का सम्मान समारोह आयोजित


देहरादून, 08 दिसंबर (हि.स.)। यहां गोल्डन की गनर्स ऑफिसर्स मेस में सोमवार को आयोजित एक समारोह में “रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी” में नियुक्त होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को उनके रणसज्जा-सामान भेंट किए गए। आर्म के चयन और आवंटन के बाद आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हुए इन कैडेट्स के लिए यह आयोजन उनके सैन्य करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा।

आर्टिलरी रेजिमेंट के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कैडेट्स को प्रतीक चिह्न प्रदान किए, जो आने वाले समय में भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में उनकी जिम्मेदारियों की शुरुआत का प्रतीक है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीएसएम (सेवानिवृत्त) मेजर जनरल राजेंद्र प्रकाश ने कैडेट्स को उच्चतम दक्षता मानकों, सत्यनिष्ठा और राष्ट्र-समर्पण की भावना को सदैव सर्वोपरि रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारतीय सेना की इस गौरवशाली शाखा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए नेतृत्व, अनुशासन, टीम भावना और निरंतर समर्पण को अनिवार्य बताया।

इस मौके पर 157 रेगुलर, 140 टीजीसी, 55 एससीओ और 46 टीईएस पाठ्यक्रम के कुल 80 ऑफिसर्स कैडेट्स उपस्थित थे। ये सभी कैडेट्स 13 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने जा रहे हैं।

समारोह में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों और सेवारत अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति से कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story