सेना ने किया मिलम गांव के ग्रामीणों को सामुदायिक भवन और पॉलीहाउस समर्पित
पिथौरागढ़/धारचूला, 13 दिसंबर (हि.स.)। सेना की कुमाऊं स्काउट्स बटालियन ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी के मिलम गांव के ग्रामीणों को एक नवनिर्मित सामुदायिक भवन और पॉलीहाउस को समर्पित किया है। यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों के लिए सामाजिक समारोहों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,ग्राम सभाओं और आजीविका से संबंधित गतिविधियों के संचालन के साथ ही समग्र सामाजिक विकास में मदद मिलेगी।
सामुदायिक भवन को एक संरचना के रूप में विकसित किया गया है। जिसमें ऊर्जा आपूर्ति के लिए सोलर प्लांट स्थापित है। ग्रामीण सामुदायिक भवन में बैठक और अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग कर सकेंगे। पॉलीहाउस से कृषि और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा यह पहल गांव में सामुदायिक ढांंचे को सुदृढ़ करने और भविष्य की गतिविधियों के लिए आवश्यक आधार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सेना की ओर से स्थानीय निवासियों की जीवन-स्थितियों में सुधार के लिए विकासोन्मुख प्रयास लगातार जारी रखे हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष दरियाल

