अंकिता हत्याकांड में सरकार हर जांच को तैयार: मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
अंकिता हत्याकांड में सरकार हर जांच को तैयार: मुख्यमंत्री


- मुख्यमंत्री ने अंकिता के माता पिता से मिलकर उनकी मांग समझने की बात कही - एक ऑडियो के आधार पर राज्य में बवंडर खड़ा करने की कोशिश कर रहा विपक्ष: धामी

देहरादून, 06 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच के लिए बार-बार उठती मांग पर कहा कि सरकार हर प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। वह स्वयं अंकिता के माता-पिता से बातचीत कर उनकी मांगों को समझेंगे और कानूनी पहलुओं के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने घटना के दिन से ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि वह अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करेंगे और उनकी मांगों के अनुरूप कानूनी प्रक्रिया के तहत सरकार कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और मजबूत पैरवी के चलते आज तक कोई भी आरोपित जेल से बाहर नहीं आ पाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के भीतर किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। ऑडियो की सत्यता जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। ऑडियो के आधार पर पत्रकार वार्ताएं देहरादून के बजाय दिल्ली में की जा रही हैं, जबकि अलग-अलग ऑडियो में विरोधाभास भी सामने आ रहा है। मामले की जांच जारी है और सरकार हर जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है और जेल जाने के बाद वह एक दिन भी बाहर नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोग राजनीति करने के लिए अवसर तलाश रहे हैं। उस दौरान राज्य प्रभारी उत्तराखंड आए ही नहीं थे, जबकि पुलिस उनसे संपर्क कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में तीनों आरोपितों को कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऑडियो जारी करने वाले लोगों से जवाब मांगा जा रहा है, क्योंकि ऑडियो में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं और उसकी सत्यता की जांच आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एक ऑडियो के आधार पर विपक्ष राज्य में बड़ा बवंडर खड़ा करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार की जांचों के लिए तैयार है। एक ऑडियो जारी कर उसके बाद दिल्ली में प्रेस वार्ता करना क्या किसी षड्यंत्र की ओर इशारा नहीं करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेश राठौर को भी सामने आकर अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन न कोई छूटा है और न ही कोई छूटेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story