भाजपा नेताओं को बदनाम करने की साजिश:अनिल कपूर डब्बू
हल्द्वानी, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘गट्टू’ नाम सामने आने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबरा गई है,इसी कारण भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में गृह सचिव से भी शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कुछ लोग कांग्रेस के टूल बनकर कार्य कर रहे हैं और राजनीतिक उद्देश्य से इस संवेदनशील मामले को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को न्यायालय से उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। न्यायालय से बड़ा कोई नहीं होता और इस मामले में आरोपियों को जमानत भी नहीं मिली है। सरकार ने मजबूती के साथ अदालत में अपना पक्ष रखा है।
अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या के दिन से ही पूरी सरकार आहत है और पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार ने शुरू से ही न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

