अंकिता भंडारी मामले में निष्पक्ष जांच हो : त्रिवेंद्र रावत

WhatsApp Channel Join Now
अंकिता भंडारी मामले में निष्पक्ष जांच हो : त्रिवेंद्र रावत


अंकिता भंडारी मामले में निष्पक्ष जांच हो : त्रिवेंद्र रावत


हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक सुरेश राठौर बनाम अभिनेत्री उर्मिला सनावर विवाद में वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर कई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों पुलिस से भाग रहे हैं। उर्मिला सनावर के खिलाफ तो कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इस बीच उर्मिला सनावर की सोशल मीडिया पर नई पोस्ट सामने आई है। हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद सामने आई सोशल मीडिया पोस्ट पर उर्मिला सनावर ने लिखा की 9 दिन बाद सबूत के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए आ रही हूं। लिखा है, निराधार लोगों का मुंह बंद करने के लिए एफआईआर मत कर। विनाश होने में मेरे भाई देर नहीं लगती। अंत में लिखा, जय भवानी आ रही हूं उत्तराखंड एसआईटी जांच के लिए। उम्मीद करती हूं शासन प्रशासन से, अंकिता भंडारी मामले में मेरे से प्राप्त सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें। उर्मिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाउंसरों के साथ चल रही है। बाउंसरों के हाथ में हथियार भी नजर आ रहे हैं वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।

दूसरी ओर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कहा कि यह राजनीतिक विषय नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए बहुत शर्मसार और हृदय को चीरने वाली घटना है। देश-विदेश में उत्तराखंड की पहचान है। इसे देवभूमि कहा जाता है। सज्जनता और सौहार्द यहां की पहचान है। लेकिन इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो अपराधी हैं उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी किसी भी हालत में बचना नहीं चाहिए। उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर न्याय सुनिश्चित करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story