सुरक्षा के दृष्टिगत एनएचएआई ने हटाया चंडी चौक से हाईमाक्स विद्युत पोल

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा समिति की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद एनएचएआई ने चण्डी चौक पर लगे हाईमाक्स विद्युत पोल को आज हटा दिया। इस विद्युत पोल के हटने से अब यातायात बाधित नहीं होगा।

इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई अतुल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर रहे पोल, होडिंग, यूनिपोल को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा एवं श्रीमती नेहा झा के द्वारा चिन्हित हाई माक्स लाइट पोल, जो कि चंडी चौक चौराहे, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हरिद्वार से नजीबाबाद जाने वाले यातायात को प्रभावित कर रहा था। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती थी।

हाईमाक्स विद्युत पोल को हटाने के लिए निर्देश का तत्काल संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुड़की के साइट इंजीनियर नवीन सिंह रावत, यातायात पुलिस, नगर निगम एवं अन्य के सहयोग से आज हाई मास्क लाइट के पॉल को चंडी चौक से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चण्डी चौक चौराहे पर बनी रोटरी के चारों तरफ लगे पोस्टर बैनर को भी पैट्रोलिंग टीम द्वारा हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story