वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ खुले पंच बद्री में प्रथम आदिबद्री मंदिर के कपाट

WhatsApp Channel Join Now
वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ खुले पंच बद्री में प्रथम आदिबद्री मंदिर के कपाट


देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संंक्रांति पर आदिबदरी मंदिर का कपाट विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। परम्पराओं के अनुसार मंदिर के कपाट वर्षभर में पौष माह के लिए बंद किए जाते हैं। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही आदिबदरी में सात दिवसीय श्री आदिबदरी महाभिषेक समारोह तथा शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का भी शुभारंभ हो गया है।

मकर संक्रांति के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में पुजारी चक्रधर प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के मौके पर अभिषेक पूजा संपन्न करवाई। जिसके बाद भगवान नारायण को भोग और पंच ज्वाला आरती के बाद मंदिर में दर्शनों की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सात दिवसीय महाभिषेक समारोह का शुभारंभ कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story