अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी वारंट की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी वारंट की तैयारी


अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी वारंट की तैयारी


अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी वारंट की तैयारी


हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर ऑडियो और वीडियो वायरल करने के बाद चर्चा में आई अभिनेत्री उर्मिला सनावर की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं। विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों को लेकर मिले नोटिसों की अनदेखी करना अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा है। हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने से जुड़े मामलों में सहारनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दो अलग-अलग नोटिस चस्पा किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अगला कदम गिरफ्तारी वारंट का हो सकता है।

उर्मिला सनावर के तथाकथित ऑडियो वीडियाे में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने के बाद शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में ज्वालापुर कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उर्मिला सनावर को अब तक तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी जांच में शामिल होने नहीं पहुंचीं।

पुलिस का कहना है कि यदि वह निर्धारित समय सीमा में पेश नहीं होती हैं, तो कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनकी तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर से जुड़े वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह पूरा प्रकरण प्रदेशभर में सुर्खियों में आ गया है। ऑडियो सामने आने के बाद से ही उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर दोनों फरार हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब से उर्मिला का दो दिन पहले एक अंतिम वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं है। इससे पहले पुलिस ज्वालापुर स्थित सुरेश राठौर के आवास पर भी नोटिस चस्पा कर चुकी है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार एसआईटी इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस टीमें सुरेश राठौर और उर्मिला दोनों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story