बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक ज्वालापुर से ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे।

ऋषिकुल क्षेत्र में हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मोटर साइकिल पर सवार भीम यादव पुत्र धर्मवीर यादव और राम खिलावन, निवासी शीशमझाड़ी ऋषिकेश, ज्वालापुर की ओर से ऋषिकेश जा रहे थे। इसी दौरान सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक संतुलन खो बैठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले उनकी बाइक डिवाइडर से टकराई और फिर नीचे गिर पड़ी। बाइक से गिरने के बाद दोनों युवक सड़क पर आ गिरे और पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आ गए।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कनखल थाने के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरटेक करना सामने आया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story