विभिन्न ट्रेडों और करियर अवसरों की मिली जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न ट्रेडों और करियर अवसरों की मिली जानकारी


नैनीताल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पीएमश्री अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक की आईटी विषय की छात्राओं ने बुधवार को माइंड पावर यूनिवर्सिटी, भीमताल में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संचार निदेशक केडी सिंह ने नंदकिशोर हटवाल की प्रसिद्ध पंक्तियों “बोए जाते हैं बेटे और उग आती हैं बेटियां..” के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया। काउंसलर नव्या गिरी और सीमा बोरा ने विश्वविद्यालय में संचालित इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, स्किल डेवलेपमेंट, फार्मेसी और एप्लाइड साइंस सहित विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दी और छात्रों को प्रयोगशालाओं व कार्यशालाओं का विस्तृत भ्रमण कराया।

संकायाध्यक्ष डॉ. सुरेश यादव, संचार निदेशक केडी सिंह तथा कुलपति डॉ. स्वेता भोसले ने विभिन्न विषयों में करियर की संभावनाओं, प्लेसमेंट के अवसरों और उपलब्ध छात्रवृत्तियों की जानकारी देते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। आयोजन में विजन इंडिया सर्विसेज प्रालि के जिला समन्वयक देवाशीष खंकरियाल, आईटी प्रशिक्षिका गीतांजलि जोशी, प्रधानाचार्या जयश्री की प्रमुख भूमिका रही। आयोजन में गीता नेगी बनौला, मोनिका बिष्ट, गीता मेहरा, कंचन रावत, रेणु त्रिपाठी और दीपा आर्या ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story