प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईएएस, 1 वित्त सेवा और 11 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18, वित्त सेवा एवं प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के एक तथा 11 पीएसएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आईएएस संवर्ग में प्रमुख स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2001 बैच के अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम से प्रमुख सचिव ऊर्जा, नियोजन सहित अन्य अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आवास, आयुक्त आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी साैंपी गई है।

शैलेश बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, गृह, कारागार, सूचना आदि विभागों के दायित्वों से मुक्त कर सचिव पेयजल बनाया गया है। सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन से हटाकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त स्वास्थ्य नियुक्त किया गया है। कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में भी महत्वपूर्ण अदला-बदली की गई है, जिनमें सहकारिता, आयुष, खाद्य, नियोजन, सैनिक कल्याण, राज्य सम्पत्ति, आपदा प्रबंधन, सचिवालय प्रशासन जैसे विभाग शामिल हैं।

इसके साथ ही राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। अरविन्द कुमार पाण्डे को मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल बनाया गया है। दिनेश प्रताप सिंह को अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई है। अनिल कुमार शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार भेजा गया है।

दयानन्द को उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार, आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर, संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, मंजीत सिंह गिल को उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार और ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है।

सरकार ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराएं।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को शासन की कार्यप्रणाली में गति लाने और विभागीय समन्वय को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। 

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story