यूजेवीएन ने एक दिन में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) ने अपने विभिन्न परियोजनाओं में रिकार्ड विद्युत उत्पादन कर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में श्रेष्ठता साबित की है। आंकड़ों के अनुसार निगम की जल विद्युत परियोजनाओं में एक दिन में 25.9788 मिलियन यूनिट रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन किया है। निगम की परियोजनाओं का इससे पूर्व का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 25.963 मिलियन यूनिट था, जो कि 5 अगस्त 2023 को किया गया था।
यूजेवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं की ओर से 13 अगस्त से 25.9788 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है, जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। सिंघल ने कहा कि इस वर्ष जहां कुछ परियोजनाओं के जल संग्रहण क्षेत्रों में अतिवृष्टि की स्थिति रही, वहीं यमुना और टौंस का जलस्तर गत वर्ष की तुलना में क्रमशः लगभग 38 प्रतिशत और 20 प्रतिशत कम रहा। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी परियोजनाओं की ओर से रिकार्ड उत्पादन निगम कार्मिकों के कार्य के प्रति दृढ़संकल्प एवं समर्पण का परिचायक है।
निगम भविष्य में भी कीर्तिमान स्थापित करेगा: डॉ. संदीप सिंघल
प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने निगम के विद्युत गृहों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि सर्वाधिक विद्युत उत्पादन की यह उपलब्धि वर्षाकाल से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई कार्ययोजना के अनुरुप विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव और कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही संभव हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्मिकों की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन से निगम भविष्य में भी इसी प्रकार विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य को ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनाने में सहयोगी बनेगा।
13 अगस्त को निगम की विभिन्न परियोजनाओं का उत्पादन का विवरण:
छिबरो - 4.847 मिलियन यूनिट
खोदरी - 2.161 मिलियन यूनिट
ढकरानी - 0.453 मिलियन यूनिट
ढालीपुर - 1.211 मिलियन यूनिट
कुल्हाल - 0.723 मिलियन यूनिट
व्यासी - 2.928 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) - 2.211 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली-द्वितीय (धरासु) - 6.826 मिलियन यूनिट
चीला - 3.027 मिलियन यूनिट
खटीमा - 0.827 मिलियन यूनिट
पथरी - 0.369 मिलियन यूनिट
मोहम्मदपुर - 0.155 मिलियन यूनिट
गलोगी - 0.033 मिलियन यूनिट
दुनाव - 0.015 मिलियन यूनिट
काली गंगा-प्रथम - 0.047 मिलियन यूनिट
काली गंगा-द्वितीय - 0.019 मिलियन यूनिट
मध्यमहेश्वर - 0.127 मिलियन यूनिट
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।