मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को सुरक्षा मुहैया करायेगा यूसीसी: दुष्यंत गौतम

WhatsApp Channel Join Now


-तुष्टिकरण के विरोध और विकास के पक्ष में होगा केदारघाटी का जनादेश

देहरादून, 18 अक्तूबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने यूसीसी नियमावली ड्राफ्ट सौंपने पर खुशी जताते हुए कहा कि मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को सुरक्षा मुहैया करायेगा। धामी सरकार जनता से किया अपना वादा पूरा करने जा रही है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया से विभिन्न माध्यमों पर हुई बातचीत में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव विकास और विरासत की नीति को समर्थन देने का है। प्रदेश की तरह क्षेत्र की जनता भी गवाह है, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में वहां हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता मुहर लगाएगी।

उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने चार धाम ऑल वेदर रोड के निर्माण से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाया है। सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा से रिकॉर्ड तीर्थ यात्री पहुंचे और स्थानीय व्यवसायियों की आर्थिकी में वृद्धि हुई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा की योजनाओं से आम लोगों की जिंदगी में सुधार हुआ है। इसी तरह चारों धामों और विशेषकर केदार धाम को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने के लिए किया जा रहे पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के भरपूर अवसरों का उपलब्ध होना तय है।

उन्होंने चुनाव को धार्मिक रंग देने के कांग्रेसी आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि केदार घाटी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर शानदार काम हुआ उसका उपयोग सभी धर्म के लोग करते हैं, संचार, स्वास्थ्य, शिक्षा हर घर जल से नल, किसान निधि, मातृ शक्ति को आरक्षण आदि तमाम योजनाओं का लाभ भी समाज के सभी लोग कर रहे हैं। सरकार के इन तमाम विकास कार्यों का लाभ जब सभी समुदाय के लोग ले रहे हैं तो ऐसे में विपक्ष के धार्मिक राजनीति के आरोप पूरी तरह भी बुनियाद हो जाते हैं।

दरअसल, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के नतीजों से विपक्ष के हौसले पूरी तरह पस्त हो गए हैं । यही वजह है कि उन्होंने अभी से हार के बहाने तलाशने शुरू कर दिए हैं। यदि उन्हें केदार भूमि की जनता से इतना ही डर लगता है तो उनकी पार्टी को अपने सनातन विरोधी पापों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने यूसीसी को लेकर उम्मीद जताई है कि नियमावली ड्राफ्ट तैयार होने के बाद उत्तराखंड इसे लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को बेहद खुशी एवं संतोष है कि धामी सरकार समान नागरिक कानून के अपने वादे को पूरा करने जा रही है। यह कानून मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को सुरक्षा मुहैया करायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story